सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में सभी घरवाले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस 11 में आज शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा। जिसमें ये घोषणा की जाएगी कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा। आपको बता दे कि इस हफ्ते बिग बॉस 11 सेमी फिनाले वीक में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और लव त्यागी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। लेकिन खास बात यह है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से ही बिग बॉस की वोटिंग लाइन बंद थीं।
आज के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बात की घोषणा कर दी जाएगी कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा। लेकिन खास बात यह है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से ही बिग बॉस की वोटिंग लाइन बंद थीं लेकिन बिग बॉस ने पहले ही सभी को साफ कर दिया था कि वोटिंग लाइन्स बंद होने का ये मतलब नहीं है कि इस हफ्ते कोई बेघर नहीं होगा। घर में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चारों कंटस्टेंट ने घर से बाहर जाकर लाइव वोटिंग के लिए अपील की। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट को मुंबई के Inorbit mall में ले जाकर एक पिंजड़े में बंद कर दिया था।
जहां हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और लव त्यागी को खुद के लिए वहां मौजूद लोगों से वोट की अपील करनी थी। मॉल में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, और हिना खान को सपोर्ट करने के लिए भारी तदाद में लोग पहुंचे थे। मॉल में वोटिंग के दौरान लव त्यागी को भी अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन वह इन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की तुलना में कमजोर पड़ गए। खबरों के मुताबिक लव त्यागी इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगें। शुरुआत में सबके निशाने पर रहने वाले लव त्यागी ने फैंस के सपोर्ट की वजह से सीजन 11 के सेमी फिनाले में जगह बनाई थी।