शिल्पा शिंदे के बिग बॉस 11 का खिताब जीतने पर कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी लेकिन बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान ने शिल्पा को देर से बधाई दी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। आपको बता दे कि छुट्टियों पर गई गौहर ने 17 जनवरी को शिल्पा को ट्वीट कर बधाई दी है। जिसके बाद से गौहर की ट्रोलिंग में आने वाले ट्वीट्स का ताता लग गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 14 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ था। जिसके बाद गौहर ने शिल्पा को 17 जनवरी को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा- मैं छुट्टियों से वापस आ चुकी हैं। पता चला कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस-11 जीत गई हैं। उन्हें जीत का ढेरों बधाईयां। मुझे उनकी रियल ट्विटर आईडी नहीं पता है लेकिन मेरी मम्मी ने उनकी जीत के लिए दो बार नमाज पढ़ी थी। मेरी मां की दुआ काम कर गई।।
बता दे कि गौहर खान विकास गुप्ता के सपोर्ट में थीं। उन्होंने ट्विटर पर अपने दोस्त विकास के लिए फैंस से वोट की अपील भी की थी। ऐसे में गौहर खान का शिल्पा को देर से बधाई देने के पीछे विकास की हार का दुख है या कुछ और ये तो गौहर ही जाने। छुट्टियों का बहाना बनाने पर गौहर खान को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने खूब लताड़ा।
गजब ने लिखा कि “चल झुठी, सदमें में थी। चलो मोम की दुआ काम आ गई”
रियल राबिया ने लिखा “वेकेशन पर बाकि ट्विटस तो हो रहे थे… अपनी तारीफ का रिप्लाई तो कर रही थी मेडम,
Muskan ch ने लिखा “चलो कोई नही तुम्हारी नही पर तुम्हारी मोम की ही दुआ काम आई और ये तुम्हारी मोम के साथ हर फैमली की मोम की प्रे थी, 70% इडिंयस की प्रे थी जो काम आई…इसलिए शिल्पा 72 लाख वोटो से जीत गई… वो बिग बॉस के इतिहास की अभी तक की सबसे प्यारी प्रतियोगी है।
गौरव सालांकी लिखते है कि “कौन सी जगह गई थी जहां स्नैपचैट एक्टिव हो सकता है लेकिन twitter नहीं… मतलब हमें पागल समझती हो … ये 2018 आ गया है मेडम जी यहां सबको पता है किसके दिमाग में क्या चलता है।
हैप्पी ने लिखा “झुठी ऐसी कौन सी जगह है जहा twitter की चिडिया नही उड़ती?।।।लेट इसलिए आई ना कि fixed winner को क्या congratulations बोलू।।। लेट में ही बोल दुगी छुट्टियो से आ कर।।
सुनिल ठाकुर ने लिखा “सदमें में थी तुम अभी तक कि #ShilpaShinde ji कैसे जीत गई। और अब झुठ बोल रही हो”
पूजा पुनेरा ने लिखा “अब झुठ बोलने में हिना से टक्कर लेने का इरादा है मेम … तीन दिन बीत गये… अब याद रहा है आपको”