इन दिनों प्रियांक शर्मा खूब छाए हुए है। बिग बॉस 11 में धमाल मचाने के बाद प्रियांक आजकल अपने करियर को लेकर खूब सुर्खियों में रह रहे हैं। हाल ही में प्रियांक ने शाहरुख खान औऱ करण जौहर के साथ पार्टी की है । पार्टी करने के बाद प्रियांक ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ एक पिक्चर भी अपलोड की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं। प्रियांक शर्मा को करण जौहर लॉन्च कर रहे हैं। पिछले काफी वक्त से खबरें थी कि करण जौहर की फिल्म में प्रियांक शर्मा नजर आएँगे। कहा जा रहा था कि टाइगर श्रॉफ के साथ प्रियांक शर्मा स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगे। फिल्म को करण जौहर ही बना रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Bd-QriWHVva/?hl=hi&taken-by=priyanksharmaaa
अब लीजिए प्रियांक शर्मा ने इन खबरों पर बात की है। दरअसल हाल ही में अर्शी खान ने एक शानदार पार्टी दी है। जिसमें बिग बॉस के कई लोग मौजूद थे। इसमें विकास गुप्ता, महजबी सिद्दीकी सहित कई लोग मौजूद थे। इसी दौरान प्रियांक से पूछा गया कि क्या वाकई वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगे तो इस पर मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियांक ने कहा कि, नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है । मैं उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं। मैं बस उनके साथ पार्टी करने गया था। वहीं प्रियांक ने कहा कि वो जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आएंगे।
 
					 
							 
			 
                                 
                             