टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स भारतीय बाजार में स्पोर्टी स्कूटर को लाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही इसकी बाजार में एंट्री हो जाएगी। टीवीएस का यह स्कूटर Graphite 125 होगा। इसका प्रोडक्शन मॉडल बाजार में देखा जाएगा। वहीं 2014 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था।
खबरों के मुताबिक TVS Motors ग्रैफाइट स्कूटर को टेस्ट कर रही है और यह स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इसका मुकाबला Aprilia SR125/SR150 से हो सकता है। वहीं इंजन की बात करे तो भारत में बेचे जाने वाले स्कूटर में यह सबसे पावरफुल माना जा रहा है। इस स्कूटर में 125सीसी का एयर कूल्ड इंजन होगा। यह इंजन 11.5 बीएचपी की पावर को जेनरेट करेगा। वहीं प्रॉडक्शन मॉडल में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस नए 125सीसी स्कूटर में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फॉर्क्स फ्रंट में और रियर में मोनोशॉकर होगा। इसमें जीपीएस नैविगेशन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जर, एलईडी टेल लैम्प आदि प्रमुख खूबियां हो सकती हैं। इसके अलावा इस स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=6uPN6pY-zto