फिल्म पदमावत को लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अभी फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं ऐसे में प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब रा एक बयान सामने आया है। हबीब ने जो कहा है वो फिलहाल उपजे विवाद से एकदम अलग है।
हबीब ने कहा कि इस फिल्म में राजपूतों के खिलाफ एक वाक्य भी नहीं है। उन्होंने शक जताया है कि पूरा हंगामा पीआर एक्सरसाइज है और इसके लिए पैसा दिया गया है। इरफान हबीब ने कहा, ‘मूवी में कुछ भी नहीं है, जो कुछ पिछले कुछ महीनों से चल रहा है उसका तो कहीं इशारा भी उस तरफ नहीं है, ना राजपूती ब्रैंड के बारे में कुछ कहा है, ये सेलिब्रेशन है। जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि क्या ये पीआर एक्सरसाइज है, तो उन्होंने कहा, ‘पूरी पीआर एक्सरसाइज है, लगता ये है कि जैसे पैसे देकर कराया गया हो, मुझे तो पेड लगता है, इसमें एक वाक्य, एक शब्द ऐसा नहीं दिखता है, जहां यह लगता हो कि राजपूती आन,बान पर हमला हो, है ही नहीं।’
तो ऐसे में इरफान हबीब ने सीधा निशाना फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर मारा है। उनके अनुसार ये विरोध-प्रदर्शन फिल्म के प्रमोशन का हथकंडा है।