बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है। वहीं फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिलो जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का यह दूसरा पोस्टर है। इससे पहले एक पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें उर्वशी रौतेला का हॉट अंदाज सामने आया था।
हेट स्टोरी 4 नया पोस्टर उर्वशी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है इस पोस्टर में भी उर्वशी रौतेला को लिया गया है। पोस्टर में उर्वशी के चेहरे पर रोमन भाषा में 4 लिखा हुआ है। कैप्शन में उर्वशी ने लिखा कि क्यों हम लोगों को सच से नफरत होती है। हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर आ रहा है सिर्फ तीन दिनों में,
इसके साथ ही उर्वशी ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो कुछ तस्वीरों को फाड़ती नजर आ रही है साथ ही ये भी बताती दिख रही है कि 3 दिन बाद हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज होगा। बता दे हेट स्टोरी 4 एक थ्रीलर फिल्म होगी जो 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी। फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनी है।
https://www.youtube.com/watch?v=-LjNj7GCgo4