कैटरीना कैफ फिल्मों में अपने रोल के लिए काफी गंभीर रहती हैं। उनके अभिनय में किसी तरह की कोई कमी न आए इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करती हैं। कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में नजर आएंगी जिसके लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है और इन दिनों फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के किसी गाने पर डांस की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा है “Rewind and repeat ….. #thugslife ,” हाल ही में कैटरीना ने अपने रिहर्सल की एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वो आमिर खान और प्रभुदेवा के साथ नजर आ रही थीं। इस फोटो से साफ था कि फिल्म में आमिर के साथ कैटरीना का डांस देखने को मिलेगा। कैटरीना बॉलीवुड की बेहरीन डांसर्स में से एक हैं इस बात में तो कोई शक नहीं है। हाल ही में फिल्म सलमान खान के साथ आई उनकी फिल्म टाईगर जिंदा है के गाने में स्वैग से स्वगत में उनका बेहतरीन डांस अभी भी लोगों के जहन से नहीं उतरा है।
https://www.youtube.com/watch?v=yd35O6XPQms