सलमान खान स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है। तो इसी बीच सलमान ने ऐलान किया है कि उन्हें लड़की मिल गई है। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे लड़की मिल गई।” हालांकि, उन्होंने यह बात नहीं बताई थी कि उन्हें शादी के लिए लड़की मिली है या फिर आगामी फिल्म ‘भारत’ की हिरोइन।
सलमान ने जैसे ही ट्वीट पर लड़की मिलने का ऐलान किया, वैसे ही उनके फैन्स एक्टिव हो गए। ट्विटर पर सलमान को अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी तो कुछ ने उनका जमकर मजाक उड़ाया लेकिन कुछ देर पहले ही सलमान ने एक फोटो शेयर करते हुए इस इस बात से पर्दौ उठा दिया कि कौन है वो लड़की जो उन्हे मिल गई है दरअसल सलमान की ये मिस्ट्री गर्ल उनके जीजा आयुष शर्मा की नई हीरोइन है.
जीं हां, सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को सलमान अपने बैनर सलमान खान फिल्मस से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहें है और उसी के लिए सलमास किसी नए चेहरे की तलाश में थे. अब उनकी ये तलाश पूरी हो गई है. सलमान ने ट्विटर पर आयुष शर्मा के अपोजिट कास्ट की गई न्यू कमर वरीना को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे है.
https://www.youtube.com/watch?v=4ydlEq0dMdM