बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। बता दें सलमान खान रेस 3 की शूटिंग के लिए बैंकॉक में है। ऐसे में जब भी समय मिलता है सलमान खान रेस3 के सेट से अपने फैंस के लिए कभी वीडियो तो कभी तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं। सलमान खान ने कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेस 3 के सेट से एक वीडियो शेयर की हैं।
इस वीडियो में बॉलीवुड के सुल्तान अपने फैंस को नमस्ते बोलते हुए नजर आ रहे हैं तो जाहिर सी बात है सलमान खान के फैंस के लिए इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। इससे पहले भी सलमान खान की जैकलीन फर्नांडीस के साथ रेस 3 के सेट से 14 फरवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस एक साथ वैलेंटाइन मनाते हुए नजर आए थे और दोनों ने अपने फैंस को वैलेंटाइन विश भी किया था
https://www.youtube.com/watch?v=WUROxM-5rv4