Swithreland में चल रहे जिनीवा इंटरनैशनल मोटर शो में स्कोडा ने अपनी नई कार, विज़न एक्स का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इसे भविष्य की अर्बन क्रॉसओवर कहा जा रहा है। इस कार के प्रॉडक्शन मॉडल में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, Skoda Karoq और Kodiaq के बाद यह कंपनी की तीसरी एसयूवी है। विज़न एक्स वर्सेटाइल कार होगी और इसे शहरी ट्रैफिक में चलाना बहुत ही आरामदायक होने वाला है । वही इस कार के कैबिन को भविष्य के लिहाज से तैयार किया गया है और इसमें स्कोडा कंपनी का लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हाई रेजॉल्यूशन वाला टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले मोजूद है।
इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें 1.5 लीटर का G-TEC, 4 सिलिंडर्स वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो कि सीएनजी के साथ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.3 सेकंड्स का वक्त लेती है। वही इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है,
विज़न एक्स की खूबियों की बात करे तो इसमें डबल वर्टिकल स्लेट्स और स्कोडा का लोगो है जो कि बैकलाइटिंग से लैस है। सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल में एलईडी डीआरएल्स देखने को मिलेंगे और एलईडी हेडलैम्प्स को नीचे प्लेस किया गया है। इस नई कार में वाइड एयरडैम, स्किड प्लेट, स्पॉर्टी 20 इंच टू टोन अलॉय वील्ज, स्मार्ट एलईडी टेललैम्प्स आदि दिए गए हैं, साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की इस एसयूवी का प्रॉडक्शन वर्जन 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कम्पनी की तरफ से अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।
 
					 
							 
                                 
                             