कोलंबो में खेले गये निदास ट्रॉफी के छठे मैच में रोमांच के साथ साथ ‘मैदानी ड्रामा’ भी खूब देखने को मिला। बांग्लादेश ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि आखिरी ओवर में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई जो मैच के बाद भी जारी रही।
दरअसल श्रीलंका द्वारा दिए गए 160 के लक्ष्य का बांग्लादेश पीछा कर रही थी। 19 ओवर तक बांग्लादेश ने 148 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उदाना ने स्ट्राइक पर खड़े मुस्ताफीजुर रहमान को पहली गेंद बॉउंसर डाली। जिसके बाद दूसरी बॉल भी बाउंसर डाली गई लेकिन रन लेते हुए मुस्ताफीजुर रन ऑउट हो गए।
इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई। दोनों अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा और कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया। इतना ही नहीं शाकिब अल हसन ने अंपायर से भी बहस की। आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आये और महमूदुल्लाह ने चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने जमकर ‘नागिन डांस’ कर अपनी जीत का जश्न मनाया।
मैच के बाद भी विवाद थमता नजर नही आ रहा है दरअसल बांग्लादेशी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटा हुआ मिला है। एक वेबसाइट के मुताबिक ग्राउंड के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में अब दो जीत हासिल कर ली है। दोनों जीत अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त दी।
https://www.youtube.com/watch?v=Litw6WbiIt4