हॉरर फिल्म 1920 और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल अदा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।जिसमें वो अपने पार्टनर के साथ फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट गाने बम डिगी डिगी पर डांस करती नजर आ रही हैं।
ये पार्टनर कोई और नहीं बल्कि अदा की दादी हैं जो उनके साथ पूरी मस्ती के साथ नाच रही हैं और अदा से ताल से ताल मिलाने की कोशिश कर रही है। अदा के डांस मूव्ज काफी मस्ती भरे हैं, वहीं उनकी दादी भी अपने अंदाज में डांस करते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए अदा ने लिखा,- अपने डांस पार्टनर को टैग करे, मेरी डांस पार्टनर मेरी दादी तुलसी सुंदर हैं जो अब से मेरी डांस टीचर भी है।
https://www.youtube.com/watch?v=J93Sy0jPk2s
 
					 
							 
                                 
                             