सूरत रेप केस में एक बडी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक आरोपीयों ने रेप पीडित बच्ची की मां के साथ भी रेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरसहाय गुज्जर ने बच्ची और उसकी मां के साथ दुष्कर्म की बात कबूल की है। आरोपी हरसहाय को राजस्थान पुलिस ने सवाई मोधुपुर से गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया था।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हरसहाय गुज्जर मां-बेटी को करीब एक महीने पहले मजदूरी के लिए सूरत लेकर आया था। कंस्ट्रक्शन साइट के पास ही गुज्जर ने मां-बेटी को किराये के एक मकान में रखवा दिया। इस मकान में वो अक्सर बच्ची की मां के साथ दुष्कर्म किया करता था। गुज्जर की बुरी नजर इस बच्ची पर थी, लेकिन जब मां ने उसका विरोध किया तो उसने पहले बच्ची की मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्ची इस हत्या की गवाह भी थी।
मां की हत्या करने के बाद गुज्जर इस बच्ची को जबरदस्ती अपने साथ उठा कर ले गया। कई बार उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। 6 अप्रैल को पंडेसारा इलाके से दोनों के शव बरामद किये गये थे। पुलिस का कहना है कि गुज्जर इससे पहले किसी अपराध में संलिप्त नहीं रहा है, लेकिन बतलाया जा रहा है कि अपने गांव में उसकी काफी रसूख थी। इधर यह भी पता चला है कि मां और बच्ची को उसने कहीं से 35,000 रुपये में खरीदा था। हालांकि मां-बच्ची को बेचे जाने की बात की पड़ताल अभी पुलिस कर रही है।
आपको बता दें कि 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला 28 साल का हरसहाय राजस्थान के सवाई माधोपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने हरसहाय को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबोचा। आरोपी हरसहाय मजदूरी करता है और उसकी शादी भी हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं।