इन दिनों सोशल मीडिया डरेक्टर करण जौहर का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में करन जमकर डांस करते नजर आ रहे है आपको बता दे कि ये वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी के वेडिंग रिसेप्शन का है. इस पार्टी में कई स्टार्स शामिल हुए।
करण जौहर एकदम मस्त अंदाज में अपनी फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के ‘राधा…’ गाने पर अपने सिग्नेचर स्टाइल में डांस कर रहे हैं और उन्होंने स्टेज पर आग लगा दी है। दिलचस्प यह कि करण जौहर का ये गजब डांस देखकर जया बच्चन उन्हें नजर न लगे, इसलिए उन पर से नोट वारने लगीं। यह वीडियो काफी दिलचस्प है।
https://www.youtube.com/watch?v=ZhywCwmswm8