अपनी आंखो से सबको दिवाना बना चुकी प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)’ की शुटिंग में व्यस्त है प्रिया अक्सर सेट से अपनी मस्ती भरी फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है।
हाल ही में प्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी फिल्म के को- स्टार के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। इससे पहले प्रिया ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो आंखों से इशारे करती नजर आई थी जिसने पूरे देश को दिवाना बनाया था।
https://www.youtube.com/watch?v=C8ATAbCdyNk