इतिहास के पन्नों से ROYAL ENFIELD ने एक हिस्सा उठाया है और उसे नई मोटरसाइकल के ज़रिए पेश किया है। रॉयल एनफील्ड ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल हुई कंपनी की Flying Flea मोटरसाइकल से प्रेरित होकर Classic 500 का Pegasus limited edition पेश किया है। Flying Flea कहे जाने वाले British paratroopers इस तरह की मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया करते थे।

रॉयल एनफील्ड ने इस लिमिटेड एडिशन को क्लासिक 500 पेगासस नाम दिया है। क्लासिक 500 पेगासस Legendary RE/WD 125 मोटरसाइकल से प्रेरित होकर बनाई गई है। रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकल का उत्पादन कंपनी की यूनाइटेड किंगडम स्थित अंडरग्राउंड फैसिलिटी में वर्ल्ड वॉर-2 के समय किया था। रॉयल एनफील्ड इस लिमिटेड एडिशन के लिए सिर्फ 1,000 यूनिट ही दुनियाभर के लिए बनाएगी जिसकी 190 यूनिट ब्रिटेन में बेची जाएंगी।

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 पेगासस की कीमत 4,999 पाउंड रखी है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 4.5 लाख रुपए होती है। कंपनी इस लिमिटेड एडिशन की ऑनलाइन बुकिंग जुलाई 2018 से शुरू की जाएगी। रॉयल एनफील्ड ने भारत में इस बाइक की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है और इस बाइक की 250 यूनिट भारत में बेची जाएंगी। बाइक के साथ दो कलर – सर्विस ब्राउन और ऑलिव ड्रैब ग्रीन मुहैया कराए गए हैं। बाइक की टंकी पर यूनीक सीरीज़ नंबर छपा होगा। रॉयल एनफील्ड के पास असली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल कंपनी के आधिकारिक कलेक्शन में रखी हुई है।

 
					 
							 
			 
                                 
                             