आईपीएल में विराट कोहली की टीम RCB के खराब प्रदर्शन के बाद विराट ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस से माफी मांगी है। विराट ने वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। वीडियो में भावुक होते हुए विराट ने कहा कि इस सीजन में हमारी टीम अच्छा नहीं खेली। टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इससे मैं खुद भी आहत हूं। मगर मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि अगले सीजन में हम जबरदस्त वापसी करेंगे। इसके लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़ेगी, टीम वो करेगी।
विराट, डिबिलियर्स जैसे सितारा खिलाड़ियों से भरी हुई RCB की टीम आईपीएल में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। इस सीजन में आरसीबी ने 14 मैच खेले, जिसमें से टीम 6 में ही जीत दर्ज कर सकी और आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा। अंकतालिका में आरसीबी छठे स्थान पर रही। इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है चेन्नई। 25 मई को हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबले में जो टीम जीतेगी वही चेन्नई से मुकाबला करेगी।
https://youtu.be/cRzaXvP9VrU