हाल ही में हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में लोकसभा चुनाव के दौरान माधवी लता वोटिंग सेंटर पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं की वोटर आईडी चेक करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वह महिलाओं के चेहरे से उनका बुर्का हटाकर भी देख रही हैं। यह वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया गया है।
माधवी लता ने एजेंसी से कहा-
माधवी लता ने वीडियो आने के बाद इस पर बात भी की है, उन्होंने एजेंसी से कहा कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक, मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी और उनके फेस बिना मास्क के देखने का अधिकार है। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया है और कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ-साथ आपका फेस देख सकती हूं।
आदमपुर में मतदान केंद्र-
अगर इस घटना का कोई को बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है। इससे पहले भी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर में मतदान केंद्र पर संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थी। जहां पर उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था। बहुत से मतदाताओं के नाम को भी हटाया गया।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्तें, नहीं कर पाएंगे ये काम
पुलिस सक्रिय नहीं-
उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की पुलिस सक्रिय नहीं है और वह कुछ भी जांच नहीं करते। यहां वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। इनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं। लेकिन उनके नाम रंगा रेड्डी की सूची से जोड़े गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों में सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें से बीजेपी द्वारा हैदराबाद से लता को मैदान में उतर गया है, तो वहीं एआईएमआईएम की ओर से मौजूदा सांसद हैं, ओवैसी भी इस सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी ने यहां से मोहम्मद अली अल्लाह समीर को अपना उम्मीदवार चुना है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने ED को लेकर कही बड़ी बात, कहा हमने सच्चाई बता दी, तो पूरे हिंदुस्तान की राजनीति बदल..