बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए संपर्क फॉर समर्थन मिशन शुरू किया है। बीजेपी के नेता समाज की जानी-मानी हस्तियों से मिल रहे हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ में सीएम योगी ने संजय दत्त से मुलाकात की है। संपर्क फॉर समर्थन मिशन के चलते बीजेपी चीफ अमित शाह पहले ही योग गुरु रामदेव व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त को मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक किताब भी भेंट की है। इस किताब में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। संजय दत्त और मुख्यमंत्री के बीच हुई ये मुलाकात बहुत लंबी नहीं चली लेकिन मुलाकात के दौरान दोनों ही हल्के फुल्के मूड़ में दिखाई दिए। संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म प्रस्थानम के बारे में भी सीएम को जानकारी दी।
लखनऊ से सटे बाराबंकी में संजय दत्त की इस नई पिल्म की शूटिंग चल रही है। संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ और मनीषा कोईराला भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। संजय दत्त इस फिल्म में एक नेता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। सफेदाबाद गादिया नाम की जगह पर फिल्म की शूटिंग की गई थी। हालांकि इस शूटिंग के बारे में प्रशासन और फैन्स को कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जैसे ही टीम सफेदाबाद पहुंची काफी भीड़ शूटिंग देखने के लिए जमा हो गई। संजय दत्त के बारे में बता दें कि वो कभी समाजवादी पार्टी में रहे हैं लेकिन मुंबई हमला केस में आर्म्स एक्ट में सजा हुई तो उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।