मेरठ की शूटर प्रिया सिंह को जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4.5 लाख की तत्काल मदद मुहैया कराई है। शूटर प्रिया आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में शार्टलिस्ट हुईं हैं लेकिन पैसे की तंगी के चलते हिस्सा ले पाने में असमर्थ थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सहायता की गुहार लगाई थी।
19 साल की प्रिया जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुनी गईं हैं। बताया जाता है कि वह वर्ल्ड कप तक उधार की राइफल से पहुंची हैं। आर्थिक तंगी की वजह से प्रिया को जर्मनी में होने वाली चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ सकती थी। प्रिया सिंह ने कहा, ‘मैं आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेना चाहती हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि इसके लिए 3-4 लाख रुपए की जरूरत होगी। मेरे पिता एक मजदूर हैं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह पैसों की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को पत्र लिखा था। मैं खेल मंत्री से भी दो बार मिलनी गई थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।’
प्रिया के पिता बृजपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने स्थानीय एमएलए, खेल मंत्री सहित कई अन्य प्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैने अपनी बेटी को खेलने में हिस्सा लेने के लिए अपने एक दोस्त से कर्जा लिया है। अपनी भैंसे भी बेच दी हैं। सरकार की मदद नहीं भी मिलती तो हम उसे जरूर भेजते।
बता दे कि सरकार की ओर से टॉप तीन खिलाड़ियों को ही आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रिया सिंह चूकिं चौथे स्थान पर थीं इसलिए नियमानुसार वह यह सहायता नहीं ले पाईं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।