अभिनेता अजय देवगन आज से अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे है। इसकी जानकारी अजय देवगन ने सोमवार को ट्वीट के जरिए दी। उन्होने लिखा है कि, “कल से शुरू करेंगे ‘टोटल धमाल’!” फिल्म के प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक पेज से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि, “पेश है और अधिक हंसी और ज्यादा पागलपन। आपको गुदगुदाने वाली कॉमेडी की अगली डोज देने के लिए ‘टोटल धमाल’ अजय देवगन फिल्म्स के साथ हमारी अगली परियोजना है।
आपको बता दे कि इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 7 दिसंबर (2018) को रिलीज होगी!”इंद्र कुमार के साथ अशोक ठाकरिया और अजय मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में रीतेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं. ‘टोटल धमाल’ ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
https://www.youtube.com/watch?v=cXq44yKaYno