Gmail ने Gmail App में यूज़र को दिया नया और बहुत बेहतरीन अपडेट। Gmail यूज़र को पहले जहां डिफॉल्ट तौर पर एक्शन करने पड़ते थे, अब इसमें लेफ्ट, राइट स्वाइप की सुविधा मिलेगी। अब पहले से अलग अनुभव मिलने जा रहा है क्योकि Gmail ने नया फीचर जारी किया है, जिससे यूज़र कस्टमाइज़ एक्सन को लेफ्ट और राइट स्वाइप के ज़रिए कर सकते हैं।
यह डिवेलपमेंट सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस ने देखा है और दावा किया है कि यह लेटेस्ट अपडेट के साथ आया है। स्वाइप के लिए यूज़र को सेटिंग – जनरल – स्वाइप में जाना होगा। मेन्यु में यूज़र आर्काइव, डिलीट, मार्क एज रीड/अनरीड, मूव टू और स्नूज़ के विकल्प चुन पाएंगे। साथ ही यूज़र स्वाइप से होने वाले एक्शन को डीएक्टीवेट भी कर सकते हैं। एक बार इसे डन करने के बाद सभी ऐप पर यह एक्शन लागू हो जाएगा।
हालांकि, एंड्रॉयड यूज़र के लिए Gmail अलग से इसका ज़िक्र नहीं करता लेकिन अपग्रेड में कुछ बग फिक्स किए गए हैं । इसी साल अप्रैल में Gmail ने बड़े अपडेट का ऐलान किया था, जिसमें डिज़ाइन भी शामिल था। यह बदलाव 5 साल बाद सामने आया है। अपडेट ऐप में ईमेल शॉर्टकट, स्मार्ट रिप्लाई, नज फॉर रिप्लाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूज़र फायदा उठा पाएंगे कॉन्फीडेंशियल मोड, नेटिव ऑफलाइन मोड का भी। ऐलान के बाद जुलाई महीने में सभी यूज़र तक इसके आ जाने की चर्चा है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।