अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूप-2’ का ट्रेलर यूं तो 11 जून को ही रिलीज कर दिया गया था और रिलीज होते ही ये इसे यूट्यूब पर खूब पसंद भी किया जा रहा है। सिर्फ दो दिन में इस फिल्म के ट्रेलर को एक मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, इस फिल्म में कमल हासन का जबरदस्त एक्शन अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा।
फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं और फिल्म के सीन्स को जिस तरह से ट्रेलर में शामिल किया गया है वो काफी काबिले तारीफ है। फिल्म का ट्रेलर इस तरह से एडिट किया गया है कि आप चाहकर भी इसे देखते हुए अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे। एक मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन का ऐसा डोज है जिसे देख आप सलमान-जॉन को भूल जाएंगे। ये फिल्म तमिल और हिंदी में शूट हुई है। यह तेलुगू में भी डब की जाएगी। फिल्म का हिंदी ट्रेलर आज आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए लॉन्च किया है।
‘विश्वरूप-2’ में कमल हासन इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट वसीम अहमद कश्मीरी की भूमिका में हैं। ट्रेलर में डायलॉग एकाध ही हैं बाकी एक्शन ही एक्शन है। इसमें वसीम कहता हैं, ”देखिए मुसलमान होना गुनाह नहीं है, लेकिन आप जैसा इंसान होना हराम है।” फिल्म में दिखाया गया है कि अलकायदा का आंतकवादी उमर कुरैशी का न्यूयॉर्क में अटैक का मास्टर प्लान वसीम खराब कर देता है। हालांकि उमर और उसका साथी सलीम वहां से भाग जाते हैं। वसीम को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वो उमर सहित सभी आतंकवादियों का खात्मा कर दे।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।