
मुंबई की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर से चर्चा में है। थिएटर में नारेबाजी कर रहे है कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि फूड कोर्ट में मूल दाम से ज्यादा रेट पर सामान बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं खाने का सामान जो बाहर कम दामों में मिलता है उसके भी यहां दाम बहुत ज्यादा हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में एमएनएस के किशोर नानासाहेब शिंदे सहित 15 लोगों का नाम लिखा गया है।
#WATCH Pune: Maharashtra Navnirman Sena(MNS) workers thrash a movie theatre manager during a protest over high prices of food items in the theatre. (28.6.18) (Note: Strong Language) pic.twitter.com/UEEBOYiuKz
— ANI (@ANI) June 29, 2018
सामने आए वीडियो में थिएटर में दर्जनों की संख्या में एमएनएस कार्यकर्ता एमआरपी दिख रहे हैं। इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि वो मैनेजर को पीटने के साथ ही गालियां भी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पुणे के सेनापति बापट रोड स्थित एक मॉल में गुरुवार को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
टीचर ने लगाई ट्रांसफर की फरियाद तो सीएम ने किया सस्पेंड, गुस्साई टीचर ने बकी गालियां
