मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश में एक बार फिर बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। क्लास तीन में पढ़ने वाली बच्ची को मिठाई देने के बाद अगवा किया। फिर उसके साथ रेप किया गया। सात साल की बच्ची से रेप के बाद गला काटकर हत्या की कोशिश भी की गई। बच्ची के पूरे शरीर को खरोंचा गया है। रेप के बाद बच्ची को खुली जगह पर फेंक दिया गया, जहां वो रात भर खून से लथपथ हालत में भीगती रही। बच्ची की त्वचा भी गल गई है। रात भर की यातना सहने के बाद बच्ची दोपहर में जख्मी हालत में लक्ष्मण दरवाजे तक पहुंची, जहां से उसे अस्पताल भेजा गया। आरोपी ने बच्ची को अधमरी हालत में मरा समझकर छोड़ दिया था।
आरोपी का नाम इमरान उर्फ भय्यू बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मंदसौर में लोग आक्रोशित हैं। मुस्लिम समाज की आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी को फांसी की सजा दिया जाने के बाद उसे कब्रिस्तान में ना दफन किए जाने की बात कही है। दरअसल मंगलवार शाम मंदसौर के हाफिज कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे। जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपी युवक बच्ची के साथ जाता दिखा। बुधवार रात आरोपी इमरान उर्फ भय्यू को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया की बच्ची को वह स्कूल से मिठाई खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। बच्ची से दुष्कर्म के बाद वह उसकी हत्या करना चाहता था।
घटना के बाद आक्रोशित लोग मंदसौर की सड़कों पर उतर गए। फिलहाल इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। उधर घटना से आक्रोशित शहर के बार एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि आरोपी की तरफ से मंदसौर का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।