
कल दिल्ली के बुराड़ी में एक घर में ही 11 लोगों की मौतों ने पूरे देश को हैरीनी में डाल दिया है। दरअसल, जिस घर में सभी के शव मिले हैं वहां से पुलिस ने एक रजिस्टर बरामद किया है। जिसमें मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताया गया है। रजिस्टर में लिखा है, ”अगर आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हाथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी।” जब कल सुबह पुलिस को मौत की सूचना मिली तो पुलिस ने घर में दबिश दी थी। जहां पुलिस ने पाया कि कुछ शवों के हाथ-पांव बंधे हैं। कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी है। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
मोक्ष की चाहत में परिवार के 11 लोगों ने मौत को लगाया गले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रजिस्टर घर के अंदर एक छोटे मंदिर के बगल में मिला। रजिस्टर में एंट्री नवम्बर 2017 से शुरू हुई है। रजिस्टर में कान में रूई डालने और मोबाइल अलग रखने का भी जिक्र है। पुलिस को लाशों के कान से रूई भी मिली है और सभी के फोन अलग एक जगह पर रखे मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि ये आत्महत्या का ही मामला है। पुलिस ने किसी भी आपराधिक साजिश यानि हत्या से इनकार किया है। पुलिस ने आज 11 शवों में से छह शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सभी छह की मौत लटकने से हुई है। ध्यान रहे की एक महिला को छोड़ कमरे में सभी के शव लटके हुए थे।
सुषमा बोलीं- ‘अभद्र नहीं सभ्य भाषा में आलोचना करो’