आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा रोमांच देने वाला है, जब गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि जो भी टीम आज हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, और जिसकी जीत होगी, वह 1 जून को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
गुजरात टाइटन्स का आत्मविश्वास बुलंद
गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और टीम ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में GT ने संतुलित प्रदर्शन किया है। इस सीजन में गुजरात और मुंबई की भिड़ंत दो बार हो चुकी है और दोनों ही मैचों में GT ने बाज़ी मारी है। इससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा। हालांकि, टीम के लिए स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की फॉर्म चिंता का विषय है, वहीं बल्लेबाज जोस बटलर की गैर-मौजूदगी भी GT को कमजोर बना सकती है।
मुंबई इंडियंस की वापसी दमदार
दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने सीजन की बेहद धीमी शुरुआत के बाद दमदार वापसी की। लगातार 7 मुकाबले जीतकर MI ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार शानदार फॉर्म में हैं, और फैंस को आज भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मुंबई की गेंदबाजी यूनिट भी अब लय में आ चुकी है और टीम छठा आईपीएल खिताब जीतने को बेताब नजर आ रही है।
हेड-टू-हेड: गुजरात का पलड़ा भारी
अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो गुजरात टाइटन्स ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई इंडियंस सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। 2025 सीजन में भी दोनों मुकाबलों में GT ने MI को हराया है। हालांकि, प्लेऑफ में MI का रिकॉर्ड मजबूत रहा है, जिससे आज का मुकाबला काफी रोमांचक और कांटे का हो सकता है।