
एक बार फिर तेलंगाना में एक ज्वैलरी शॉप को लूटने की वारदात सामने आई है। शॉप में घुस चोरों की दुकानदार ने जमकर पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस वारदात को सिर्फ एक कपल ने अंजाम दिया है।
#WATCH A jewellery store owner put up a fight and foiled a robbery bid by a couple who came to loot his shop, in Sangareddy's Beeramguda. (4.07.18) pic.twitter.com/Kntla95a0e
— ANI (@ANI) July 5, 2018
जानकारी के मुताबिक, बीती रात संगारेड्डी जिले में एक ज्वैलरी शॉप में एक कपल ज्वैलरी खरीदने के लिए आए था। ज्वैलरी देखने के दौरान दोनों ने अचानक ज्वैलरी शॉप के मालिक पर हमला कर दिया।
बुराड़ी में 11 मौतों के मामले में CCTV से हुआ ये बड़ा खुलासा
इसका एक सीसीटीवी video भी जारी हुआ है। जिसमें दोनों तरफ से हाथापाई हुई है। इस दौरान दोनों कपल दुकान से कुछ ज्वैलरी और साढ़े 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बता दें कि ये घटना बीती रात की है।
गौ-हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने की ये सख्त टिप्पणी