
दिल्ली में स्थित बुराड़ी क्षेत्र में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में पुलिस के हाथ CCTV फुटेज लगे है। इन फुटेज से एक बड़ा खुलासा हुआ है। इन फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि परिवार के कुछ लोग रात के वक्त स्टूलों और तारों को घर की तरफ ले जा रहे है। इनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि घर के छोटे बेटे ललित ने सबको सामूहिक आत्महत्या के लिए उकसाया था।
परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में में साफ दिखाई दे रहा है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू रात 10 बजे पांच स्टूल ला रही हैं। इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं रात 10.20 पर नीचे की फर्नीचर की दुकान से तार ऊपर लेकर गए, जो सीसीटीवी में है। पुलिस ने 11 रजिस्टर भी बरामद किए हैं, जिनमें बीते 11 सालों में लिखा गया है। घर के छोटे बेटे ललित पर शक है कि उसने ही परिवार को खुदकुशी के लिए उकसाया था। पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं। हालांकि रजिस्टर में आत्महत्या की बात नहीं थी, क्योंकि पूजा विशेष के बाद हाथ खोलने का भी जिक्र था।
गौ-हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने की ये सख्त टिप्पणी
इस पूरे मामले में जो सबसे चौंकाने वाली बात है वो ये है कि रजिस्टर के मुताबिक, ललित दावा करता था कि सपने में उसके पिता आते हैं जो उसे आदेश देते हैं। अब पूरा परिवार ललित की बात बस इसलिए मानता था, क्योंकि उन्हें लगता था ये ललित के मृत पिता का आदेश है। ललित घर वालों को धमकी भी देता था कि अगर ऐसा नहीं किया तो डैडी ये कर देंगे। कहा जा रहा है कि पिछले 11 साल से ललित के सपने में पिता आ रहे थे और 11 साल से वो अपने पिता की आवाज़ निकाल रहा था। परिवार के 11 सदस्यों के अलावा ये बात किसी को पता नहीं थी। पुलिस की जांच में घर से कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं मिला है और ना ही कोई स्प्रिजुअल बुक्स। सिर्फ हनुमान चालीसा और गयंत्री मंत्र मिले हैं। पूजा सात दिन से चल रही थी। नौ लोगों ने पांच स्टूल इस्तेमाल किए। छठा स्टूल प्रतिभा को इस्तेमाल करना था।
नाबालिग लड़कों ने 4 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, लड़कें पुलिस की गिरफ्त में