फीफा विश्व कप 2018 से टीम के बहार होने के बाद स्पेन के अंतरिम कोच फर्नांडो हिएरो ने स्पेन फुटबॉल फाउंडेशन से अपना इस्तीफा दे दिया है। स्पेन के विश्व कप में मेजबान देश रुस से हार के बाद ये फैसला लिया है। स्पेन फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट ने इस खबर की पुष्टी करते हुए अपनी संवेदनाएं जताई है।
गर्लफ्रेंड के साथ बस में नहीं बैठने दिया तो जूनियर को चाकूओं से गूदा
फेडरेशन ने कहा, “अपने कार्यवधि के दौरान शानदार काम और कर्तव्य की भावना के लिए हम फर्नांडो हिएरो को धन्यवाद देना चाहता है।” महासंघ के अनुसार फर्नांडो हिएरो ने खेल निदेशक के अपने पुराने पद पर लौटने से इंकार कर दिया है।
हैवान पिता ने 3 साल के मासूम को पटक-पटकर मारा : वीडियो हुआ वायरल