
बीजेपी चीफ Amit Shah दो दिन के दौरे पर बिहार में है। शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष Nitish kumar के साथ नाश्ते पर मुलाकात की है। मुलाकात के बाद नीतीश मीडिया से बिना बात किए ही वहां से निकल गए। वहीं इस मुलाकात पर बीजेपी भी अभी तक चुप है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर यह मुलाकात यह मानी जा रही है। आज रात को अमित शाह दुबारा से नीतीश से उनके घर पर डिनर के दौरान करेगे। इर मुलाकात पर सभी पार्टियों की नजरे टिकी हुई है।
बीजेपी चीफ अमित शाह पटना पहुंचे, नीतीश से इन बातों पर करेगे चर्चा
अमित शाह आज दोपहर 12.45 बजे ज्ञान भवन में सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे। अमित शाह दोपहर 2.30 बजे बापू सभागार में शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह राजकीय अतिथिशाला में शाम 4 बजे से चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे।
मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के खतना पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कई सवाल
जेडीयू पार्टी अपने आप को बड़ा भाई मानते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। अमित शाह के पटना पहुंचने से पहले ही जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बड़ें भाई के स्टैंड को पहले ही साफ कर दिया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश को बड़ा भाई तो माना पर ज्यादा सीटों पर बात को घुमा दिया।
मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने बीजेपी के नेताओं पर लगाया हत्या का आरोप
