क्या आपका Internet Data जल्दी खत्म हो जाता है और कहीं आपका डेटा खत्म न हो जाए इस डर से आप अपना इंटरनेट ठीक से यूज़ भी नहीं कर पाते, पर फेसबुक, व्हाट्सऐप,ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स चलाए बिना आपको नींद भी आती । तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको मोबाइल डेटा बचाने के लिए देने वाले है कुछ टिप्स ।
Nokia X series में धमाका मचा रहे है ये 2 smartphones
TIP NO. 1
अकाउंट सिंक सेटिंग्स चेक करें
पुश नोटिफिकेशंस और रियल टाइम सिंकिंग बहुत काम की होती हैं, लेकिन इनके लिए स्मार्टफोन लगातार नेट के जरिए कॉन्टेंट चेक करता रहता है, जिससे बहुत सा डेटा खर्च होता है। डेटा बचाने के लिए आप अकाउंट सिंक सेटिंग को जरूरत के हिसाब से ही अजस्ट करें। इसके लिए Settings में जाकर Accounts में जाएं और Sync के लिए उन्हीं सर्विसेज़ को चुनें, जिनकी पुश नोटिफिकेशन या सिंकिंग जरूरी है।
TIP NO. 2
फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले को बंद करें
आप फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले ऑप्शन को बंद कर दें, क्योंकि इससे काफी डाटा खर्च होता है। इसके लिये आप Settings में जाएं, जहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Media and Contacts का ऑप्शन दिखेगा, फिर आपको auto play पर टेप करना है और इसे ऑफ कर देना है। ऐसा करने से आपका डाटा कम खर्च होगा।
Hero Xtreme 200R भारत लॉन्च, कीमत ने छुड़ाए सभी कंपनीयो के छक्के
TIP NO. 3
व्हाट्सऐप में लो डाटा यूसेज ऑन करें
आज कल हम लोग पूरे दिन व्हाट्सऐप पर एक्टिव रहते हैं और कालिंग का भी इस्तेमाल करते है, जिससे हमारा डाटा काफी जल्द खत्म होता है। इससे बचने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग में जाएं फिर Data and Storage Usage के ऑप्शन पर टैप करें और लो डाटा यूसेज को ऑन कर दें।
TIP NO. 4
व्हाट्सऐप में ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद करें
व्हाट्सऐप में आप ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद कर के भी डाटा बचा सकते हैं। इसे बंद करने के लिये भी आप Settings में जाएं फिर Data and Storage Usage टैप करें, इसके बाद आपको Auto media download में 3 ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Mobile Data का ऑप्शन चुनना होगा और सभी आप्शन को uncheck करना होगा। इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर जो भी मीडिया आएंगे वो ऑटोमैटिक डाउनलोड नहीं होंगे।
ग्राहकों को खूब लुभा रहा है Yamaha Ray ZR Street Rally Edition