आजकल ऐसा लग रहा है मानो सिनेमा का दौर बदल रहा है और जनता भी अब कन्टेनट को देखकर सिनेमा घर जा रही है ना कि किसी बड़े हीरो के नाम से. यह सिनेमा जगत के लिए अच्छी खबर है और इसी का उदाहरण है हाल ही में आई राजकुमार राव की स्त्री फिल्म जिसने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। राजकुमार राव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उनमें टैलेंट कितना कूट-कूट कर भरा है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री ने 16वें दिन यानि इस शनिवार को तीन करोड़ 37 लाख रुपए का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई अब घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 101 करोड़ 43 लाख रूपये हो गई है। इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को दो करोड़ 14 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। स्त्री की ओपनिंग छह करोड़ 82 लाख रूपये थी। फिल्म को पहले हफ्ते में 60 करोड़ 39 लाख रूपये की कमाइ की थी।
राजकुमार राव की ये पहली 100 करोड़ क्लब में एंट्री है वहीं श्रद्धा कपूर की तीसरी बार फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुँची है। इससे पहले एक विलेन ने 105 करोड़ 62 लाख रूपये और एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ 74 लाख रूपये की कमाई की थी।
यह फिल्म काॅमेडी और हाॅरर का एक घोल है जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव दर्जी के किरदार में हैं और फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।