माया नगरी मुंबई के साथ साथ पूरे देश भर में गणपति बप्पा के जयकारे लगाये जा रहे हैं। हर जगह गणपति बप्पा की धूम मची हुई है। एक तरफ आम जनता गणेशोत्सव में मग्न है तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड स्टार्स और टीवी स्टार्स भी गणेशोत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। कहीं कहीं घरो में गणपति की पूजा-अर्चना की जा रही है तो कुछ धूमधाम से बप्पा का विसर्जन करने में मग्न हैं। देश भर में यह धूम अगले चार दिनों तक देखने को मिलेगी।
https://www.instagram.com/p/Bn3u_7fB7Xh/?taken-by=panjabikamya
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी ने मंगलवार को धूम-धाम से बप्पा की विदाई की। इसका वीडियो एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर भी जारी किया है। जिसमें काम्या अपने रिश्तेदारो व दोस्तो के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच रही हैं। वीडियो में काम्या को लाल बनारसी साडी में सीटी बजाते हुए भी देखा जा सकता है। काम्या के इस गणपति विसर्जन में बिग बॉस 10 जीत चुके मनवीर गुर्जर भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें। मनवीर ने भी बप्पा के विसर्जन पर खूब जमकर डांस किया। इसी के साथ मंगलवार को करीना कपूर भी अपनी बुआ रीमा जैन के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। उनके साथ बेटे तैमूर अली खान भी मौजूद रहे जो सफेद कुर्ता-पायजामा लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
https://www.instagram.com/p/Bn3dpc_AP_W/?taken-by=imanveergurjar
