देश में बच्चे गोद देने वाली एजेंसी ने लिव-इन में रहने वाले जोड़ो को एक तोहफा दिया है। एजेंसी ने इस वर्ष के शुरू में जारी किए गए अपने सर्कुलर को वापस लेने का फैसला लिया है। अब एक बार फिर से लिव इन में रहने वाले लोग भारत में बच्चे गोद ले सकेंगे।
31 मई को जारी किए गए एक सर्कुलर में बच्चे गोद लेने नियम में बदलाव किये थे और लिव इन में रहने वाले लोगो को बच्चे गोद लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। शर्त यह रख दी कि “बच्चों को केवल एक स्थिर परिवार और लोगो के साथ ही रखा जाना चाहिए”। लिव इन में रहने वाले लोग एक स्थिर परिवार नहीं दे सकते।
विराट ने फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी’ में किया डेब्यू