प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिक्किम के पाक्योंग में पहले और देश के 100वें एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। खबरों के मुताबिक़, सिक्किम के मुख्य सचिव ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि ये एयरपोर्ट गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर 201 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है। इस एयरपोर्ट को समुंद्री तल से 4500 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसे पाक्योंग गांव से दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि इंडियन एयरपोर्ट ऑथॉरिटी (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया है। आपको बता दे कि सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है।
#Visuals of Prime Minister Narendra Modi inaugurating Pakyong Airport near Gangtok in Sikkim. CM Pawan Chamling & Union Aviation Minister Suresh Prabhu also present. pic.twitter.com/WCMpYqcESm
— ANI (@ANI) September 24, 2018
श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 605 करोड़ रूपये की लागत से बना पाक्योंग एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है। आने वाले दिनों में मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक और रोड़ के बनने के बाद भारतीय वायुसेना इस एयरपोर्ट पर कई तरह के विमान उतार सकेगी। इसके साथ ही, मोदी ने कहा कि इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा और सिक्किम के लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि इस एयरपोर्ट के बनने से सिक्किम में पर्यटन क्षेत्र में भी इजाफ़ा होगा। आज हमारे देश ने सेंचुरी लगाई है इस एयरपोर्ट के बनने से।
पिछले 10 दिनों में गुजरात के गिर वन में 12 शेरों की मौत