विराट कोहली ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट से अपनी आने वाली डेब्यू फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी’ का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है कि एक छोटे टीज़र के साथ आप लोगों को चिढ़ाने का समय आ गया है। इस टीज़र से सच में विराट अपने फॉलोवर्स का दिल जला रहे है क्योंकि उन्होंने इस बार भी अपनी फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी‘ के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। पहले भी विराट ने एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि दस साल बाद वह फिर से डेब्यू कर रहे है।
सपना ने मनाया धूमधाम से जन्मदिन, गिफ्ट में मिले कंगन, अलार्म घड़ी और अनारकली सूट
जैसा हम आपको पहले भी बता चुके है कि विराट ने पोस्टर को शेयर करते हुए भी इस बात का खुलासा नहीं किया था कि यह पोस्टर वाकई उनकी आने वाली फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी’ का है। ऐसा भी हो सकता है कि जिस कपड़े ब्रांड का विराट प्रमोशन करते है। यह उसी का ही कोई विज्ञापन हो। क्योंकि ये पोस्टर व्रोग्न प्रोडक्शन ने स्पोंसर किया है। वैसे तो, विराट के चाहने वालों को हमेशा से ही उनकी लुक काफी पसंद आई है। विराट की एक्टिंग कितनी पसंद आएगी ये तो इसके रिलीज़ होने पर ही पता लग पायेगा।
Time to tease you guys with a small teaser. 😋 https://t.co/wMju9mzDzh #TrailerTheMovie pic.twitter.com/Gl3ZZT20Ht
— Virat Kohli (@imVkohli) September 25, 2018
