हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सोमवार देर रात को उनके घर पर ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ जो कि सपना के परिवार वालो ने उनके लिये सरप्राइज देकर किया। सेलिब्रेशन की कुछ वीडियो सपना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन वीडियो में आप देख सकते है कि जैसे ही सपना अपने रुम में एंट्री करती हैं, सरप्राइज पाकर खुश हो जाती हैं। उनकी फैमिली ने उनके रुम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजा रखा है। डेकोरेशन देखकर सपना खुशी से झूम उठती हैं। इस खास मौके पर सपना चौधरी सरप्राइज पाकर बहुत खुश थीं।
https://www.instagram.com/p/BoH2aMJBwV3/?taken-by=isapnachaudhary
सपना चौधरी ने अपनी टीम और परिवार के साथ धमाकेदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट किया। सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अभी तो पार्टी शुरु हुई है। सपना ने केक काटते हुए वीडियो भी पोस्ट की। जिसमें सपना परिवार के साथ केक काटती नज़र आ रही हैं। सभी लोग बर्थडे सोंग गा रहे हैं और नाच रहे हैं। इस मौके पर सपना ने अपने हिट गानो पर ठुमके भी लगाए। वीडियो मे सपना अपने छोटे भाई के साथ ठुमके लगाती नज़र आई। सपना नें पोस्ट किये हुए वीडियों में बताया कि इस ख़ास मौके पर उनके छोटे भाई ने उन्हें तीन गिफ्ट दिये हैं। जिसमें कंगन, अलार्म घड़ी और अनारकली सूट शामिल हैं। इस खास मौके को ओर ख़ास बनाने के लिये सपना ने अपने भाई को वीडियो के ज़रिये थैंक्यू कहा हैं। सपना के इन सभी वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/BoHyjeFBVB6/?taken-by=isapnachaudhary
जहां तक सपना के करियर की बात है तो सपना चौधरी पहले से ही बहुत पॉपुलर थीं। हरियाणा में सपना नें अपने गाने और डांस से अलग ही पहचान बना रखी थीं। उन्होनें अपने गाने और डांस से सबको अपना फैन बना रखा था। लेकिन पिछले साल बिग बॉस 11 में नज़र आने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग और पौपुलेरिटी लगातार बढ़ रही है। वह हरियाणवी के साथ साथ पंजाबी, भोजपुरी और बालीवुड में बतौर डांसर नज़र आ चुकी हैं। जल्द ही सपना फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इससे पहले फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दि वेडिंग’ में सपना आइटम सॉन्ग में नज़र आ चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/BoHz8rbhRU0/?taken-by=isapnachaudhary