सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सोमवार को आखिरी बार अपने उत्तराधिकारी रंजन गोगई के साथ अदालत की कार्यवाही की। करीब 25 मिनट चली अदालत की कार्यवाही में चीफ जस्टिस भावुक नजर आए। उन्होंने उनकी लंबी उम्र की कामना करने वाला गीत “तुम जियो हजारो साल” गा रहे एक वकील को ये कहते हुए बीच में ही रोक दिया और कहा कि अभी वो दिल से बात कर रहें हैं। शाम को दिमाग से जवाब देंगे।
Bigg Boss 12 : घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं सुरभि राणा
आपको बता दें कि जस्टिस रंजन गोगई तीन अक्टूबर को चीफ जस्टिस का पदभार संभाल लेंगे। आज सोमवार को बैठी पीठ में जस्टिस एएम खानविलकर भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि आज किसी मामलों का जिक्र नहीं होगा। सभी मामले अगले सीजाई की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को बैठी पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए रखे जा सकेंगे।
बिग बॉस में एक हफ्ते में हुए दो एविक्शन- निर्मल भी हुए बाहर
तभी अचानक, अधिवक्ता आरपी लूथरा ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण के निवर्तमान चीफ जस्टिस के खिलाफ किए गए दो कथित विवादित ट्वीट का जिक्र किया। इनमें कोरेगांव-भीमा मामले समेत चीफ जस्टिस मिश्रा के हाल के फैसलों की आलोचना की गई थी। अधिवक्ता ने कहा कि अदालत कथित विवादित ट्वीटों का संज्ञान ले। लेकिन इस पर पीठ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
विवेक तिवारी मर्डर केस : मैं मुख्यमंत्री होती तो सबसे पहले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेती – मायावती
 
					 
							 
			 
                                 
                             