बिग बॉस सीजन 12 में इस हफ्ते एक और एविक्शन होना था लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एलिमिनेशन में ट्विस्ट था। सलमान खान ने सबको बताया कि अनुप जलोटा और जसलीन को सबसे कम वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि ये जोड़ी सबसे लोकप्रिय है लेकिन आज एलिमिनेट हो जाएंगे। लेकिन इसके बाद सलमान दोनो को एक अॉप्शन देते हैं जिसमें जोड़ी में से एक रह सकता है। यह सुनकर अनुप फैसला लेते हैं कि जसलीन को रहना चाहिए और वो शो छोड़कर चले जाएंगे। यह सुनकर जसलीन भावुक हो जाती है और कहती है कि उन्हे अंदाजा था कि ऐसा कुछ होगा।
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर फैन्स को दी यह अच्छी खबर
इसके बाद एक और टविस्ट में अनुप जलोटा घर से बेघर ना होकर सीक्रेट रुम में भेज दिए जाते हैं। वहाँ वो देखते हैं कि जसलीन शिवशिश के साथ हँसी मजाक कर रही है और अनुप कहते है कि वह जसलीन के बदले व्यवहार को देखकर चौंक गये है। दीपक रोमिल को बताते हैं कि जसलीन ने एक बार भी यह नहीं कहा था कि अनुप जी आपको रहना चाहिए। इसके बाद रोमिल कहते है कि जसलीन ने एक बार रोमिल से पूछा कि लिव-इन में रहने के दौरान उसे संपत्ति में हिस्सा मिलेगा।
आज के एपिसोड में जसलीन का बिल्कुल ही बदला हुआ रुप देखेंगे जिसे देख अनुप बहुत नाराज होते हैं। अब ये जोड़ी टूटेगी या फिर अनुप और जसलीन का प्यार जीत पाएगा ये तो आने वाले एपिसोड मे पता चलेगा। रिश्तो की ये कश्मकश के बीच कौन जीतेगा ये तो देखना होगा।
चुनावो से पहले इन राज्यो में बंटेंगे मुफ्त के मोबाइल, लैपटॉप
 
					 
							 
			 
                                 
                             