इस दिवाली पर आमिर खान और अभिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ का पहला गाना ‘वाश्मल्ले’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में ये दोनों सुपर स्टार्स नशे में झूमते हुए नज़र आएंगे। इस गाने को प्रभु देवाकर ने कोरियोग्राफ किया है। इस मजेदार गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है, तो वही सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने गाने को अपनी आवाज दी है।
BSP के पूर्व MP के बेटे की खुलेआम गुंडागर्दी, वीडियो हुआ वायरल
‘वाश्मल्ले‘ गाने में दोनों ही सुपरस्टार पहली बार एक साथ झूमते दिख रहे है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जश्न मनाने के मूड में हैं। वीडियो को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इस गाने में उन्हें जश्न मनाने के दौरान नशा करते हुए दिखाया जाएगा जिसके बाद वह हाई एनर्जी में झूमते हुए दिखाई देंगे। वाकई इस फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने बहुत ही अच्छा काम किया है जो बॉलीवुड सिनेमा की इतनी बड़ी हस्तियों को एक साथ ला सके।
For the first time ever, watch two superstars shake a leg together! Let’s do the #Vashmalle – SONG OUT NOW #ThugsOfHindostan @SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #SukhwinderSingh | @AjayAtulOnline | @VishalDadlani | #AmitabhBhattacharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/qhSOHcG9Iy
— Yash Raj Films (@yrf) October 16, 2018
आमिर खान ने यह गाना फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें ‘वाश्मल्ले‘ गाने की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। आमिर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि मिस्टर बच्चन के साथ गाना शूट करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड थे। आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनके पूरे करियर में यह पहला मौका था जब उन्होंने डांस को एन्जॉय किया।
https://www.instagram.com/p/Bo_SDsWn5Kj/?utm_source=ig_embed