केंद्र सरकार ने महिलाओं के प्रति कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण के खिलाफ एक संगठन बनाया है। इस संगठन का नाम ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) किया है। इसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे। इस (जीओएम) में मेनका गाँधी, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमन है।
Government of India today constituted a Group of Ministers (Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman and Maneka Gandhi) headed by Home Minister Rajnath Singh, to strengthen the legal and institutional frameworks to deal with, and prevent sexual harassment at workplace.
— ANI (@ANI) October 24, 2018
