प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पंहुच चुके है। मोदी शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिकार सम्मलेन में भाग लेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 यानी आज से शुरू होगा और 29 अक्टूबर तक चलेगा। जापान पंहुचते ही स्वागत बड़े जोरो शोरो के साथ किया गया। इस सम्मलेन के दौरान संबंधों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा बनाने पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “टोक्यो पहुंच गया हूं। मैं आश्वस्त हूं कि यह यात्रा भारत और जापान के मजबूत रिश्ते में नया अध्याय जोड़ेगी।”
Landed in Tokyo. I am confident this visit will add new vigour to the strong friendship between India and Japan.
今、東京に着陸しました。今回の日本訪問はインドと日本の強い友好関係に新たな勢いを与える、と確信しております。 pic.twitter.com/mG5LHrVpBI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2018
मोदी के जापान पंहुचने के बाद उनको रिसीव करते जापान के शिंजो आबे
#WATCH: Japan Prime Minister Shinzo Abe receives PM Narendra Modi at hotel Mount Fuji in Yamanashi pic.twitter.com/FoablhOqlc
— ANI (@ANI) October 28, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, शिंजो आबे के साथ पांचवें वार्षिक सम्मेलन के लिए तोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जापान उन कुछ देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत वार्षिक सम्मेलन करता है। यह हमारे संबंधों की असाधारण मजबूती को दिखाता है।
Konnichiwa こんにちは Japan!
PM @narendramodi arrives in #Tokyo to a warm welcome for his 5th Annual Summit with @AbeShinzo. Japan is one of the few countries that India has this mechanism of annual summits, reflecting the extraordinary depth of our engagement. pic.twitter.com/lSHqzcDF64
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 27, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह जापान के राष्ट्रपति शिंजो आबे से यामानशी पर मिले हैं। वे भारत-जापान संबंधों को गहरा बनाने के लिए इस दौरान वार्ता करेंगे।
Prime Ministers @narendramodi and @AbeShinzo meet at Yamanashi. They would be holding talks through the day on deepening India-Japan ties. pic.twitter.com/T9eGZ3yuVx
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2018
नरेन्द्र मोदी देश के पहले नेता है, जिनको शिंजो आबे ने अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया है।
Hon. PM Narendra Modi Ji will be the first international leader to be invited by Abe for a dinner at his villa. https://t.co/Fu4weL0Es3
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) October 27, 2018