छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सोमवार यानी आज शुरू हो गई है। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। पहले चरण की 18 सीटों के लिए 192 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले हो रहे है जिसके चलते सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।
राजनंदगांव की सांगवारी में कमला कॉलेज में गुलाबी मतदान केंद्र में मतदान शुरू हो गया है।
#ChhattisgarhElections2018: Voting has resumed at the Pink polling booth in Kamla College, in Rajnandgaon's Sangwari. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) November 12, 2018
राजनांदगांव की सांगवारी में कुछ समय पहले ईवीएम में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे कमला कॉलेज में गुलाबी मतदान केंद्र में मतदान बंद हो गया था।
#ChhattisgarhElections2018: Voting has stopped due to technical problem in the EVM at the Pink polling booth in Kamla College, in Rajnandgaon's Sangwari pic.twitter.com/cgrjUCQcga
— ANI (@ANI) November 12, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की। ट्वीट कर कहा, ”छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।”
छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
पहले चरण की हुई वोटिंग में सुकमा के दोरनापाल में 100 वर्षीय महिला ने वोट डाला। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही है।
Sukma: A 100-year-old woman reaches a polling station in Dornapal to cast her vote in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/A8W8zxpcxf
— ANI (@ANI) November 12, 2018