पीएमओ यानी की प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने केंद्रीय मंत्रियों के भ्रष्टाचार से जुडे मामलों की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरटीआई के जरिए एक नागरिक ने ये जानकारी मांगी थी। लेकिन इतने अहम मसले पर जानकारी देने के बजाए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह जानकारी किसी विशेष मुद्दे से संबधित नहीं है। हमें समझना होगा की पीएम कार्यालय को भला क्यों भ्रष्टाचार जैसे मसले भी अहम नहीं लगते।
मध्यप्रदेश के सतना में सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चों समेत सात की मौत