पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फिल्म का एक और गाना रीलीज कर दिया गया है। गाने का नाम है हट जा ताउ। ये हरियाणा के सुपरहीट गानो में से एक है। जिसे फिल्म’वीरे की वेडिंग’ में हिंदी वर्जन में रिक्रियेट किया गया है। इस गाने में हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी नजर आ रही है। वैसे काफी पहले से ऐसी खबरे आ रही थी कि सपना ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने पर डांस करती नजर आ सकती है।
इससे पहले फिल्म का माइंड ब्लोइंग सोंग आ चुका। हट जा ताउ हिंदी वर्जन को सुनिधी चौहान ने गाया है। फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है और फिल्म को रजत बक्षी और प्रमोद गोंबर के साथ चंदन बक्षी और करण गोंबर ने प्रोड्यूस किया है फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ 9 मार्च को रिलीज किया जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=UrebtD5I4KU