फरीदाबाद के तिगांव में आम आदमी पार्टी की स्कूल और अस्पताल रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से इस देश में हुंकार रैली, परिवर्तन रैली, विकास रैली हुई, लेकिन किसी पार्टी की स्कूल और अस्पताल रैली करने की हिम्मत नहीं हुई। चुनाव के समय में सभी पार्टियां हमारी आंखो में धूल झोंकती थी। केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी पार्टियों को और हरियाणा में चार साल से सत्ता में बैठे मनोहर लाल खट्टर को चुनौती देता हूं “खट्टर सहाब अगर हिम्मत है तो हरियाणा में कहीं स्कूल और अस्पताल रैली करके दिखा दो। उस रैली में वो भी आएंगे और आमने सामने बात हो जाएगी। और अगर खट्टर सहाब आपको मंजूर हो तो वो दिल्ली में स्कूल और अस्पताल रैली करेंगे आप भी आना।”
केजरीवाल ने आगे कहा कि वो पिछले एक महीने से हरियाणा के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने देखा कि यहां के सरकारी स्कूल खंडर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि अगर केजरीवाल साढ़े तीन साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत ठीक कर सकता है तो खट्टर सहाब चार साल में हरियाणा के स्कूल क्यों नहीं ठीक कर सकते। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में सरकारी स्कूलों पर चौदह हजार करोड़ रुपए खर्च करते हैं हरियाणा का भी बजट इतना ही है लेकिन दिल्ली में स्कूलों पर खर्च की गई राशि दिखाई देती है हरियाणा में क्यों नहीं दिखाई देती? उन्होंने कहा कि खट्टर सहाब अगर ईमानदार हैं तो बताएं कि 14 हजार करोड़ की राशी कहां गई।
केजरीवाल ने कहा कि तीन साल में उनकी सरकार ने दिल्ली में जितने काम किए उससे दिल्ली का सीना 56 नहीं 58 इंच का हो गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबादवासी भी कईं बार प्राईवेट स्कूल संचालकों की गुंडागर्दी की शिकायत लेकर उनके पास आए थे। जब मर्जी यहां के प्राईवेट स्कूल फीस में बढोतरी कर देते हैं। उन्होंने तीन साल से दिल्ली में किसी भी प्राईवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी। केजरीवाल ने कहा कि अगर हरियाणा में कोई प्राईवेट स्कूल फीस बढाता है तो चिंता मत करना हमारी सरकार बनवा दो 15 दिन के अंदर आपकी फीस वापस करवा देंगे।
योगी बोले: हैदराबाद के निजाम की तरह भगाएंगे ओवैसी को