अजय चौधरी
शरद यादव ने वसुंधरा राजे को थकी और मोटी कहकर आराम देने की बात कही है, राजनीति में ये कोई नई बात नहीं है, पहले से होता आया है। महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी करना शान समझा जाता है, इसपर ठहाके भी लगाए गए और लगाए जाते रहे हैं।
हाल ही में चली मीटू कैंपन का देश में काफी असर देखने को मिला लेकिन फिर भी इसका कोई असर राजनीति को छू भी नहीं पाया। अकबर का जो मामला सामने आया वो राजनीति से नहीं मीडिया से ही जुडा हुआ था क्योंकि अकबर राजनेता बाद में बने।
ये दूरियां क्या कहती हैं, खुद पुलिस मांग रही इंसाफ !
लगता यही है कि राजनीति में आगे आई महिलाओं को ये सब सहने की अब आदत पड चुकी है। वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री है, फिर भी मुझे नहीं लगता की वो इस मसले पर कानूनी रुप से कुछ खास कर पाएंगी या कुछ करने की इच्छा भी अपने मन में ला पाएंगी भले ही वो इसका राजनीतिक फायदा पार्टी सहित उठाने की कोशिश करें।
Release हुआ Shirley Setia का Most Awaiting Song Naiyo Jana
इस पर कुछ हुआ तो अच्छी बात है लेकिन जब इसपर कुछ नहीं होगा तब आप अंदाजा लगाना कि जब देश की एक आम महिला पर कोई छीटांकशी करता है तो वो ऐसी स्थिती में क्या करे जब एक मुख्यमंत्री कुछ न कर पाए।
राजनीति में पहले से ही बडे स्तर पर महिलाओं पर निजी हमले होते आए हैं, शरद यादव कोई नहीं बात नहीं कह रहे, यही उनका असल चरित्र है। देखना ये होगा भाजपा के कितने पुरुष नेता इस टिप्पणी पर आपत्ती जताते हैं। https://t.co/qSRDAjbK7h
— Ajay Chaudhary (@jawlajay) December 6, 2018