राफेल डील केस में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार यानी कल अपना फैसला सुनाएगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 नवम्बर को इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। इतना ही नहीं, जब से राफेल सौदा हुआ है तबसे ही देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहा है।
Supreme Court will tomorrow pronounce the judgment in #Rafale deal case pic.twitter.com/ho7anXqjBF
— ANI (@ANI) December 13, 2018
