मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक सांप का फन जगंल में पड़े खाली केन में फंस गया। जिसके बाद सांप को अपना फन उस खाली केन से बाहर निकालना भारी पड़ गया।
जानकारी के अनुसार, किसी युवक ने कोल्ड ड्रिंक पीकर ये केन जंगल में फेंक दी थी। जिसके बाद जंगल में मौजूद सांप का मुंह उसी केन में फंस गया।
केन से पीछा छुड़ाता ये सांप जंगल से निकल कर रास्ते में आ गया, लेकिन फिर भी सांप का फन केन से बाहर निकल नहीं पाया। वहां से गुज़र रहे लोग सांप को छटपटाते हुए देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो केन में से सांप का फन निकाल सके।
https://www.youtube.com/watch?v=h6sW9oEz8wA